महिला थाना सेंट्रल की टीम ने गुम हुए 6 बच्चे ढूंढ निकाले

महिला थाना सेंट्रल की टीम ने गुम हुए 6 बच्चे ढूंढ निकाले

फरीदाबाद। शहर को बालभिक्षा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत महिला थाना सेंट्रल की टीम ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से 6 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद इन बच्चाें को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया। महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता द्वारा एएसआई अजय सिंह की टीम गठित करके इलाका थाना सेंट्रल

जोन में रवाना किया गया जिसके अनुसार उपरोक्त टीम को दो स्थानों से 6 बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई दिए जिसमे 4 लडक़े और 2 लड़कियां थी। पुलिस टीम द्वारा सभी बच्चों को रेस्क्यू किया गया व रेड क्रॉस फरीदाबाद सदस्य नितिन भाटिया की मदद से सभी बच्चों की  खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद सभी का बीके अस्पताल फरीदाबाद से शारीरिक मेडिकल कराने के

बाद ष्टङ्खष्ट कार्यालय एनआईटी फरीदाबाद के सम्मुख काउंसलिंग के लिए पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी चेयरमैन को बच्चों के संरक्षण बारे लिखित दरखास्त दी गई ताकि फरीदाबाद शहर को बाल भिक्षुक मुक्त किया जा सके व इन बच्चों का संरक्षण व पुनर्वास किया जा सके।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट