कोविड-19 के 230 नये मामले, दो मरीजों की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 230 नये मामले, दो मरीजों की मौत

ठाणे, 19 सितंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 5,56,101 हो गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन नये मामलों के अलावा शनिवार को दो और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,368 हो गई है।

उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,35,352 हो गए जबकि मृतक संख्या 3,273 हो गई है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट