अवैध संबंधों के चलते पैरोल पर जेल से बाहर आए भाई ने की…

अवैध संबंधों के चलते पैरोल पर जेल से बाहर आए भाई ने की…

छाेटे भाई की हत्या…

नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में पैरोल पर आए एक बड़े भाई ने कथित रूप से अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह अभी तक पुलिस की तरफ से साफ नहीं की गई है, लेकिन परिवार के लोगों की मानें तो अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई है। पुलिस मृतक नदीम की पत्नी रेशमा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

नदीम की शादी 26 साल की रेशमा के साथ हुई थी। नदीम की बहन ने आराेप लगाया कि नदीम की पत्नी और उसके बड़े भाई के बीच अवैध संबंध थे। इसी का विराेध करने पर नदीम की उसके बड़े भाई सदाकत अली व साले ने हत्या कर दी। नदीम का बड़ा भाई सदाकत अली कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर आया था। वह हत्या के केस में ही जेल में बंद था। नदीम के परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या, उसकी पत्नी के कहने पर की है। फिलहाल नरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…