अब 20 तक फीस जमा करा सकेंगे पहली मेरिट के विद्यार्थी

अब 20 तक फीस जमा करा सकेंगे पहली मेरिट के विद्यार्थी

फरीदाबाद, 18 सितंबर। उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) की ओर से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) दाखिला शेड्यूल फिर से बदला गया है। पूर्व में पहली मेरिट में शामिल छात्र 18 सितंबर तक फीस का भुगतान कर सकते थे। डीएचई ने दो दिन का अतिरिक्त समय देते हुए 20 सितंबर शाम पांच बजे तक भुगतान की मोहलत दी है। वहीं,

दूसरी मेरिट भी अब 22 सितंबर को जारी होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 18 व 19 सितंबर को सिपाही (महिला) भर्ती की लिखित परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए गए हैं। इस बारे में ऑनलाइन दाखिला पोर्टल पर अपडेट जारी कर दिया गया है। जिले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय संबद्ध 10 कॉलेजों में स्नातक दाखिले जारी हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही डीएचई ने 11 सितंबर को पहली मेरिट जारी की। हालांकि, बाद में इसे प्रोविजनल (अस्थाई) बताते हुए 13

को नई मेरिट जारी की। पहली मेरिट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को शनिवार यानी 18 सितंबर तक दाखिला शुल्क भुगतान का समय दिया गया था। अब फीस भुगतान की समय सीमा बढ़ाते हुए सोमवार 20 सितंबर शाम पांच बजे तक का अतिरिक्त समय दिया गया है। पूर्व में दूसरी मेरिट 21 सितंबर को जारी होनी थी। दाखिला पोर्टल पर अपडेट किए गए शेड्यूल के अनुसार, यह मेरिट अब 22 सितंबर मंगलवार को जारी होगी। दूसरी मेरिट में शामिल छात्र 25 सितंबर तक फीस जमा कर सकेंगे। ऐसे में

दूसरी मेरिट में फीस भुगतान का समय महज चार दिन ही होगा। दोनों मेरिट के दाखिले पूरे होने के बाद एक बार फिर 28 को दाखिला पोर्टल खोला जाएगा। इसमें ओपन काउंसलिंग के जरिए छात्रों को रिक्त सीटों पर मौका मिलेगा। राजकीय नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमके गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी बदले हुए शेड्यूल का लाभ लें। किसी भी मदद के लिए प्रत्येक कॉलेज में दाखिला समिति बनाई गई है। वहां छात्रों की समस्या सुलझाने में हर संभव मदद की जा रही है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट