भारत की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने रिलायंस डिजिटल के साथ मंगलवार को अपनी साझेदारी का एलान कर दिया है। रिलायंस डिजिटल भारत की नबंर 1 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक चेन है। इस कदम का मकसद ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना है। रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन चैनल पार्टनर बनने से यूजर्स को अब वनप्लस के स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन खरीदने का बेहतरीन मौका मिल गया है। वहीं इसकी मदद से अब यूजर्स को ऑफलाइन कैंपन और डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा।
ऑफलाइन का मकसद यही है कि हमारे यूजर्स वनप्लस को प्रोडक्ट्स को एक्सपीरियंस कर सके और बेहतर ढंग से समझ पाएं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो हम अपने यूजर्स के बीच एक विश्वास बनाना चाहते हैं। वहीं इसपर रिलायंस डिजिटल के CEO ब्रायन बेड ने कहा कि हम वनप्लस के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं। इसकी मदद से हम यूजर्स को एक वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।इसके लिए वनप्लस और रिलायंस डिजिटल एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस जोन को सेटअप करेंगे जहां यूजर्स लाइन फोन का मजा उठा पाएंगे तो वहीं रिलायंस डिजिटल की तरफ से स्टॉफ की भी मौजूदी होगी जिससे यूजर्स को प्रोडक्ट के बारे में और अच्छे से बताया जा सकेगा।