सिंचाई योजना बंद होने से किसान परेशान
गुवाहाटी, 18 सितंबर। सिंचाई परियोजना बंद होने की वजह से गुवाहाटी सोनापुर के डमरा पथार के किसानों को इन दिनों काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों ने कहा कि धान की खेती करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा इलाके में एक सिंचाई परियोजना की व्यवस्था गई थी। डिगारू नदी का पानी किसानों के खेत तक पहुंचाया जाता था। जिससे किसानों को काफी सहूलियत होती थी। लेकिन, परियोजना के काफी लंबे समय से बंद होने की वजह से किसानों के खेतों तक
पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसकी वजह से इन दिनों किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन संबंधित विभाग किसानों की समस्याओं को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया। जिसकी वजह से धान की फसल बर्बाद हो रही है।किसानों द्वारा इस संबंध में स्थानीय विधायक अतुल बोरा से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गयी है। किसानों की समस्या का समाधान स्थानीय विधायक कर पाते हैं या सिंचाई विभाग की तरह वे भी किसानों की समस्या सुनकर चुप्पी साध लेते हैं, यह देखना होगा।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट