अमीनगांव में एनवाईके का ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’
गुवाहाटी, 18 सितंबर। देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) ने शनिवार को कामरूप (ग्रामीण) जिला मुख्यालय अमीनगांव में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन किया। कामरूप (ग्रामीण) जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के मद्देनजर रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा
के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता ने फिट इंडिया फ्रीडम रन नामक दौड़ का उद्घाटन किया।नेहरू युवा केंद्र गत 13 अगस्त से दो अक्टूबर तक आजादी के अमृत महोत्सव तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ युवा भी दौड़ में मौजूद थे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट