शिल्पा शेट्टी ने फैन्स से की बहन शमिता को विनर बनाने की अपील, मांगे वोट…
मुंबई, 18 सितंबर । आज यानी 18 सितंबर को ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले है। ऐसे मौके पर शिल्पा शेट्टी बेहद ऐक्साइटेड, लेकिन नर्वस भी हैं। उनकी बहन शमिता शेट्टी टॉप-5 में हैं, जिसके कारण वह बेहद गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने अब अपने फैन्स से शमिता को वोट करने और उनकी ‘टुंकी’ को विनर बनाने की अपील की है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें शमिता के बिग बॉस के खूबसूरत सफर को दिखाया गया है। वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी टुंकी टॉप-5 में है और मुझे उस पर बहुत गर्व है। बिग बॉस के इस सफर में उसकी इंसानियत और सच्चाई देख मुझे बहुत खुशी होती है। उसने मेरा दिल जीता है। मेरे लिए तुम पहले ही विनर बन चुकी हो।’
शमिता ने आगे लिखा है, ‘उम्मीद करती हूं कि आप सभी उसे ‘बिग बॉस’ का विनर बनाएंगे। चलिए फिर इसे सच करके दिखाते हैं। मेरी इंस्टा स्टोरीज पर जाकर शमिता के लिए वोट करें।’
शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में पहले ही दिन से चर्चा में बनी हुई हैं। शो में राकेश बापट के साथ उनके लव एंगल ने खूब चर्चाएं बटोरीं। वहीं दिव्या अग्रवाल के साथ उनकी लड़ाई भी सुर्खियों में रहीं।
‘बिग बॉस ओटीटी’ 8 अगस्त को शुरू हुआ था और इसे 6 हफ्ते तक टेलिकास्ट किया जाना था। 6 हफ्ते पूरे होने पर इसका 18 सितंबर को फिनाले है। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शमिता शेट्टी के अलावा राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट् और दिव्या अग्रवाल का नाम शामिल है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर की अनाउंसमेंट जेनेलिया और रितेश देशमुख करेंगे। खबर है कि वो उन कंटेस्टेंट्स के नाम भी अनाउंस करेंगे जो सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…