बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला…
धक्का-मुक्की करते हुए, जान से मारने की दी धमकी…
फरीदाबाद। धौज थाना इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। लोगों ने धक्का-मुक्की करते हुए, जान से मारने की धमकी दी और उन्हें गांव से भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धौज डिवीजन में तैनात जेई महेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जेई अकिल, सुखपाल व अन्य स्टाफ के साथ गांव फतेहपुर तगा में बिजली चोरी पकड़ने गये थे। टीम अतीक नाम के व्यक्ति के घर जांच के लिए पहुंची। आरोप है कि अतीक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और गांव से चले जाने को कहा। विरोध को देखते हुए उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…