एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर छापा

एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर छापा

पटना, 16 सितंबर। नीतीश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को आरा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे के चार ठिकानों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने (ईओयू) छापेमारी की है। जानकारी मिल रही है भोजपुर के एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है जिसमें दो ठिकाने पटना और दो झारखंड के हैं।

भोजपुर के एसपी रहे राकेश दुबे पर बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगे थे जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया था और उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था। राकेश दुबे को पहली बार किसी जिले की कमान देते हुए भोजपुर का एसपी बनाया गया था लेकिन इसके बाद उनको सस्पेंड भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि बालू माफियाओं से सांठगांठ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ हाल के दिनों में नीतीश सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। कुछ दिन पहले ही भोजपुर के

डीटीओ रहे एक अधिकारी के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी जबकि दो दिन पहले पटना में भी एक धनकुबेर इंजीनियर के कई ठिकानों पर रेड हुई थी। बिहार के सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सरकार के इस एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है। बालू के कारोबार में ईओयू की खुफिया रिपोर्ट में कई अधिकारियों के सांठगाठ के साक्ष्य मिले थे जिसके बाद से रेड का सिलसिला लगातार जारी है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट