विधानसभा चुनाव से पहले 133 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

विधानसभा चुनाव से पहले 133 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

गाजियाबाद, 16 सितंबर। विधानसभा चुनाव से पहले गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। गाजियाबाद एसएसपी ने 133 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनके ट्रांसफर कर दिए हैं। कानून व्यवस्था में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है। इन पुलिसकर्मियों में सभी 133 दारोगा हैं। एसएसपी कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया

है कि 99 दारोगा एक चौकी से दूसरी चौकी पर ट्रांसफर हुए हैं। जिससे उनके कार्य में सुधार लाया जा सके। नई तैनाती के बाद सभी को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं कि अपने कार्य को पूरी तरह से तत्परता और ईमानदारी से करें। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि 99 दारोगा के ट्रांसफर का मुख्य कारण आगामी विधानसभा चुनाव है। जिसके चलते यह ट्रांसफर लिस्ट तैयार

की गई। वहीं 34 दारोगाओं को नई तैनाती दी गई है। इनमें से अधिकतर दारोगा फिलहाल पुलिस लाइन में थे। गाजियाबाद जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों के सामने क्राइम का ग्राफ कम करना की बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिया गया है। देखना यह होगा कि इतने बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में हुए फेरबदल के बाद क्राइम को कंट्रोल करने में कितनी कामयाबी अधिकारियों को हासिल होती है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट