खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर बदमाशों ने हिंडन एयरफोर्स स्कूल के टीचर को अगवा कर लूटा

खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर बदमाशों ने हिंडन एयरफोर्स स्कूल के टीचर को अगवा कर लूटा

गाजियाबाद, 16 सितंबर। राजनगर एक्सटेंशन की रामेश्वरम सोसाइटी में रहने वाले हिंडन एयरफोर्स स्कूल के टीचर को बदमाशों ने कार में अगवा कर लूट लिया। बदमाशों ने उन्हें बलपूर्वक डराया-धमकाया और उनसे 11 हजार रुपए कैश, मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनसे पिनकोड पूछा और खाते से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। बाद में बदमाश उन्हें सुनसान रास्ते पर छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ के लिए थाने चलने का बहाना बनाकर वारदात की। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

नंदग्राम थानाक्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रामेश्वरम सोसाइटी में जनमेजय कुमार झा परिवार के साथ रहते हैं। वह हिंडन एयरफोर्स स्थित स्कूल में टीचर हैं। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में उनका कहना है कि राम चमेली चड्ढा विश्वास गल्र्स कॉलेज में उनकी बेटी बीएससी थर्ड ईयर में पढ़ती है। 6 सितम्बर को वह बेटी की फीस जमा करने कॉलेज गए थे। वहां से लौटते वक्त जब वह राजनगर एक्सटेंशन के मोड पर पहुंचे तभी एक कार उनके पास आकर रुकी। कार में चालक के अलावा तीन अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। कार सवारों ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और थाने चलने के बहाने से उन्हें कार में बैठा लिया। जिसके बाद बदमाशों ने बलपूर्वक उनसे लूटपाट की और फिर वह उन्हें छोड़ गए।

एफआईआर में पीडि़त का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें खुद को क्राइम ब्रांच से बताया था। एक बदमाश ने उनसे कहा था कि इस इलाके में पांच लाख रुपए लूट कर मर्डर कर दिया गया है। मैं संदिग्ध लोगों को पकड़ता हूं। आप अकेले खड़े हो अत: तुम्हें हमारे साथ थाने चलना पड़ेगा। पीडि़त का आरोप है कि बदमाशों ने इसी बहाने से उन्हें कार में अगवा कर लिया और रास्ते में मोबाइल, जेब में रखे 11 हजार रुपए और डेबिट कार्ड लूट लिया। बाद में बदमाशों ने उनके खाते से दो बार में 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। अंत में बदमाश उन्हें बलपूर्वक कार से उतार कर फरार हो गए।

पीडि़त का आरोप है कि कार से उतारने से पूर्व बदमाशों ने उन्हें एक सील बंद लिफाफा दिया। कहा कि इसमें तुम्हारे 11 हजार रुपए और डेबिट कार्ड हैं। लेकिन जब उन्होंने वह लिफाफा खोलकर देखा तो वह खाली था। घटना के बाद पीडि़त दहशत में आ गए और उन्होंने एक दिन बाद नंदग्राम थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। एसएचओ नंदग्राम नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त जनमेजय कुमार झा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है। क्लू हाथ लगने पर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट