महाराष्ट्र नौका दुर्घटना : सात और शव बरामद किए गए, मृतकों की संख्या 10 हुई
मुंबई, 16 सितंबर। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में दो दिन पहले हुए नौका हादसे के बाद बृहस्पतिवार को बचाव दल ने सात और लोगों के शव बरामद किए, जिसके साथ इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह हादसा मंगलवार को हुआ था और नौका पर कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग तैरकर नदी किनारे आ गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बचाव दल ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिए थे। पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीमों ने सात और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। नौका पर सवार एक 11 साल की बच्ची अब भी लापता है।
मृतकों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
अधिकारी के मुताबिक मृतकों में दो वर्ष और 13 वर्ष की दो बालिकाओं के अलावा आठ साल का बालक भी शामिल है।
यह हादसा उस समय हुआ जब गड़ेगांव गांव के कुछ परिवारों के 12 सदस्य नौका में सवार होकर एक मंदिर की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक नौका में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा हुआ।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट