बारिश से जर्जर भवनों के गिरने की आशंका, जनहानि बचाने को पुलिस कर रही अनाउंसमेंट
वायरलेस सेट से गश्त करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की दी जा रही सलाह
कानपुर, 16 सितंबर। कानपुर में दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जनपद पुलिस ने जर्जर मकान गिरने की संभावनाओं को देखते हुए बचाव की अनोखी पहल शुरू की है। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पुराने भवनों व जर्जर मकानों के गिरने से पूर्व पुलिस अनाउंसमेंट कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की नसीहत दे रही है, ताकि किसी भी हादसे में जनहानि को रोका जा सके। यहीं नहीं थाना पुलिस द्वारा लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बारिश के बीच गश्त करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में वायरलेस के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही साथ जर्जर मकानों से दूरी बनाने के लिए सलाह दे
रहे हैं। गौरतलब है कि, बीते दो दिनों से कानपुर नगर समेत आसपास कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिले में बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क व घरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस बारिश से सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी को है तो वह जर्जर पुराने मकानों के गिरने की है। ज्यादा जलभराव होने से पुराने व जर्जर मकानों में हादसा होने का खतरा बढ़ता देख कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस किसी भी हादसे में होने वाले जान-माल के खतरे को बचाने के लिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दे रही है। इसके लिए बकायदा पुलिस वाहनों से गश्त करते हुए ऐसे इलाकों में जहां
पुराने व जर्जर मकान अधिक हैं वायरलेस के जरिए अनाउंसमेंट कर रही है और बारिश में गिरने के मुहाने पर पहुंच चुके भवनों से दूर व सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दे रही है। वहीं ऐसे भवनों में जो जर्जर हैं उनमें रहने वालों की संख्या व नाम आदि की जानकारी जुटाते हुए उन्हें उचित स्थानों पर रहने की नसीहत दी जा रही है। कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में सर्किल की पुलिस फोर्स ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। गुरूवार की सुबह से ही पुलिस की टीम वाहनों से क्षेत्र में गश्त करने निकली और वायरलेस सेट के जरिए लोगों को यह भी बताया कि जो बिल्डिंग या भवन जर्जर हालात में है
कृपया वहां रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह पर जा कर रहें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस सम्बंध में एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि कर्नलगंज, ग्वालटोली व कोहना थाना क्षेत्र में आज सुबह से ही पुलिस लगातार घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। बताया कि बारिश से पुराने मकानों के गिरने की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे हादसों में जनहानि न हो यह हमारी प्राथमिकता है, इसको देखते हुए हम लगातार ऐसे मकानों को चिहिन्त भी कर रहे हैं और वहां रहने वालों लोगों का भी ब्योरा जुटा रहे हैं। जनता सुरक्षित रहें यहीं हमारा सबसे कहना है।
“हिन्द वतन समाचार”