समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को बीमा कवरेज देना माइक्रो इंश्योरेंस का कार्य

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को बीमा कवरेज देना माइक्रो इंश्योरेंस का कार्य

सीवान, 15 सितंबर। एलआईसी माइक्रो इंश्योरेंस डिवीजन के उप प्रबंधक विकास कुमार ने बुधवार को शहर के फतेहपुर स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही के सभागार में सीवान जिले में माइक्रो इंश्योरेंस के क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण अभिकर्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें बीमा कवरेज देना एलआईसी माइक्रो इंश्योरेंस डिवीजन का प्रमुख कार्य है।हम अपने माइक्रो इंश्योरेंस डिवीजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मौके पर एलआईसी सीवान शाखा के माइक्रो इंश्योरेंस डिवीजन के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा की माइक्रो इंश्योरेंस का एक मात्र लक्ष्य है, सुदूर गांव में रहने वाले एक-एक व्यक्ति के जीवन को बीमा कवरेज दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एलआईसी माइक्रो इंश्योरेंस के स्थानीय मुख्य अभिकर्ता स्नेही लोक उत्थान संस्थान के सचिव मधुसूदन पंडित ने कहां की हम अपने संस्थान के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के अभियान में लगे हुए हैं। बैठक में समाजसेवी मधुसूदन प्रसाद, पेशकार सिंह, महाजन कुमार, प्रीति सिंह, आशिष कुमार, वंदना कुमारी, अनु कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में संस्थान से जुड़े माइक्रो इंश्योरेंस अभिकर्ता मौजूद थें।

“हिन्द वतन समाचार”