महाराष्ट्र: अमरावती में नदी में डूबने से 11 लोगों की मृत्यु की आशंका
मुंबई, 14 सितंबर। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वरदा नदी में एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण के दलों ने अब तक तीन शव नदी से निकाले हैं जिनमें एक नाबालिग बच्ची का है। उन्होंने बताया कि घटना हतराना गांव में सुबह करीब साढ़े दस बजे घटी जब 11 लोगों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गयी। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नाव इतने सारे लोगों का बोझ नहीं सह सकी।
हिन्द वतन समाचार