शिक्षक ने किया नाबालिग दलित लड़की का यौन शोषण…
मुजफ्फरनगर, 14 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कथित तौर पर एक नाबालिग दलित लड़की का उसके शिक्षक ने यौन शोषण किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पुरकाजी कस्बे में एक कम्प्युटर सेंटर में शिक्षक ने 16 वर्षीय लड़की का सोमवार को यौन शोषण किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक पर भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति/जनजाति और ‘यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण’ (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…