यूथ पावर को जन-जन तक पहुंचाएगी हरियाणा संस्कृत अकादमी
पंचकूला, 13 सितंबर। हरियाणा संस्कृत अकादमी प्रदेश में संस्कृत को प्रभावी बनाने के अभियान में जुट गई है। प्रदेशभर से संस्कृत के ऐसे युवा विद्वानों को जोड़ा जा रहा है, जो अपने नियमित कार्य के साथ नि:स्वार्थ भाव से संस्कृत की सेवा करेंगे। टीम वर्क के तहत ये युवा आज के समय के अनुरुप इवेंट मैनेजमेंट से लेकर, भाषा प्रचार-प्रसार, प्रिंटिंग, डिजिटलाइजेशन पर फोकस रखेंगे।
अकादमी निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य संस्कृत के प्रति सेवाभाव से जुड़े विद्वानों खासकर युवाओं को ढूंढकर उन्हें हीरे की तरह तराशना है। हरियाणा सरकार इस अभियान में अकादमी का पूर्ण सहयोग कर रही है। पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में अकादमी ने 60 से अधिक आयोजन प्रदेशभर में किए हैं। इन आयोजनों से ही अकादमी द्वारा सेवाभाव से कार्य करने वाले युवाओं की पहचान की गई है। इन युवाओं की टीम अकादमी के नेतृत्व में प्रदेश में संस्कृत के प्रति किस तरह और कैसे काम हो, पर कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि आज डिजिटल युग है। सोशल प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आज के लिए जरूरी बन गए हैं। इन प्लेटफार्मों पर अकादमी ने अपनी पहुंच बना ली है। बहुत जल्द यू ट्यूब चैनल भी नए स्वरूप में लाने जा रहे हैं। इस पर विद्वानों की व्याख्यानमाला, सम्भाषण के साथ-साथ कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक विद्यालयी पाठ्यक्रम और व्याकरण के वीडियो अपलोड होंगे। डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि हर क्षेत्र के संस्कृत युवा विद्वानों को इस टीम में शामिल किया गया है। सर्वप्रथम भाषागत शुद्धि, तर्कसंगत विद्वत्ज्ञान का चयन किया जाएगा। फिर भाषा कौशल, सम्पादन पर काम होगा। डिजिटल ज्ञान रखने वाले युवा ले आउट, डिजाइनिंग, प्रजेंटेशन पर ध्यान देंगे। इवेंट मैनेजमेंट में दक्ष युवा समयानुसार व्याख्यानमाला, संगोष्ठी आदि में संयोजक की भूमिका निभाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट