ठाणे के एक आवासीय परिसर में पार्किंग क्षेत्र में लगी आग, आठ वाहन जलकर खाक

ठाणे के एक आवासीय परिसर में पार्किंग क्षेत्र में लगी आग, आठ वाहन जलकर खाक

ठाणे, 13 सितंबर। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को एक आवासीय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से आठ वाहन जल कर खाक हो गए। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पोखरन रोड संख्या-2 पर स्थित इस आवासीय परिसर में हुई घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। तड़के करीब चार बजकर 30 मिनट पर एक वाहन में आग लगी जो वहां खड़े अन्य वाहनों तक भी फैल गई। चार कार और चार दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए।

उन्होंने बताया कि यह संदेश मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मी और आरडीएमसी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे में आग को बुझाया। आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट