मोबाइल गेम खेलने को नहीं मिला…
तो 16 साल की लड़की ने कर लिया सुसाइड…
मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई में 16 साल की लड़की के खुदकुशी करने से सनसनी फैल गई।खबर के मुताबिक, यहां के कंदीवाली पूर्व समता नगर पुलिस स्टेशन की हद में जानू पाढा कंपाउंड में रहने वाली छात्रा को मोबाइल में गेम खेलने को नहीं मिला तो उसने रैटोल खाकर आत्महत्या कर ली। लड़की के इस कदम से परिवार वाले सदमे में हैं।
घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है जब लड़की और उसके छोटे भाई के बीच मोबाइल में गेम खेलने को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था जिसके बाद लड़की पास के मेडिकल स्टोर से चूहे मारने वाली दवा रैटोल लेकर घर के बाहर आई और छोटे भाई के सामने पी ली। छोटे भाई ने इसकी जानकारी परिवार को दी जिसके बाद तुरंत उसे शताब्दी हॉस्पिटल लेकर गए। घटना की जानकारी जैसे ही समता नगर पुलिस को लगी। समता नगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई संतोष खरडे ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों से पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे शताब्दी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिवार के हवाले कर दिया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तरह का मामला बिहार के गोपालगंज से भी सामने आया है था। यहां एक शख्स ने अपने 12 साल के नाबालिग लड़के को मोबाइल गेम खेलने से रोका तो वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने गले में फांसी का फंदा लगा लिया। उसे फंदे पर झूलता देख मां-बाप बेटे को तुरंत अस्पताल ले गए जहां अस्पताल में नाजुक हालत होने के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…