पाकिस्तान में काेरोना संक्रमण से 67 और लोगों की मौत, 2988 नए मामले…

पाकिस्तान में काेरोना संक्रमण से 67 और लोगों की मौत, 2988 नए मामले…

इस्लामाबाद, 13 सितंबर । पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण से जहां 67 और लोगों की जान चली गयी वहीं 2988 नए मामले सामने आए है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने आज यह जानकारी दी। कोरेाना महामारी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले देश के एनसीओसी विभाग ने कहा कि इस महामारी से 67 और लोगों की जान चली जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,720 हो गया। देश में कोरोना संक्रमण के 2988 नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,07,508 तक पहुंच गयी जिनमें से 10,90,176 लोग इस महामारी से मुक्त हो गए हैं। पाकिस्तान में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 90,545 रह गयी है जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इनमें से 5,066 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तान का दक्षिणी प्रांत सिंध कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,369 है और इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 4,14,3902 है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 26,287 है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…