अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले
ईटानगर, 13 सितंबर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,732 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वहीं राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रही। यहां 57 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,936 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.52 फीसदी हो गई। वहीं संक्रमण दर 1.34 फीसदी है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 270 बनी हुई है।
राज्य में 526 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 10,33,466 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट