डिस्कवरी चैनल के शो इनटू द वाइल्ड में नजर आयेंगे अजय देवगन…
मुंबई, 13 सितंबर । बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन जल्द ही डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो इनटू द वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आयेंगे। टीवी पर बेयर ग्रिल्स का मशहूर शो ‘इनटू द वाइल्ड’ काफी पसंद किया जाता है। इस शो में दुनियाभर के सेलेब्रिटीज हिस्सा ले चुके हैं। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे लोग शामिल हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो इनटू द वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं। इस शो की शूटिंग मालदीव में की जाएगी।बेयर ग्रिल्स के इस शो में अजय देवगन जंगल में सर्वाइव करने के तरीके दिखाते नजर आने वाले हैं। अजय देवगन के साथ वाला यह एपिसोड मालदीव में फिल्माया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…