असंगठित मजदूरो का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के लिए 17 सितबंर से चलेगा अभियान:श्रम अधीक्षक
मोतिहारी, 12 सितंबर। जिले के असंगठित मजदूरों के निबंधन के लिए 17 सितंबर से शुरू होकर पूरे एक माह तक अभियान चलेगा। इसकी सफलता को लेकर रविवार को श्रम अधीक्षक रवि रंजन सहित प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारियों के साथ एक बैठक श्रम भवन में हुई। जिसमें इस विशेष अभियान की सफलता पर चर्चा हुई।श्रम अधीक्षक रंजन ने कहा कि सीएससी के माध्यम से सभी असंगठित कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने की योजना है। इस मौके पर उपस्थित सीएससी के
जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले मे कुल 1836 सीआरसी केंद्र क्रियाशील हैं। जिनके सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ईएसआई एवं ईपीएफओ के दायरे में नहीं आने वाले सभी मजदूरो का निबंधन अनिवार्य रूप से कराया जाय।जिसमे कृषि कार्य,होटल रेस्टोरेंट पोल्ट्री फॉर्म,डेरी,मोटर एवं ट्रांसपोर्ट,निजी सुरक्षा,घरेलू काम मे लगे निजी मजदूर के साथ अस्पताल निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर शामिल है। उन्होने बताया कि इसके लिए मजदूरों को अपना आधार एवं मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप निबंधित कराना होगा।निबंधन के साथ ही सभी मजदूरों को प्रमाण पत्र भी हाथों हाथ दिया जाएगा।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट