आग में छह दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

आग में छह दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

गोलाघाट (असम), 12 सितंबर। गोलाघाट जिला शहर के चावल बाजार में लगी आग के दौरान कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात लगी आग के दौरान किराने की दुकान, कपड़े का गोदाम, पान दुकान सहित छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह टीमों ने पुलिस की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया। अन्यथा आसपास की और कई दुकानें भी आग की चपेट में आ जाती।

आग लगने की वजह से जगत डेका की एक दुकान, भगवती प्रसाद का तीन दुकान और टिंकू साहू का दो दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग लगने की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट या रसोई गैस की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट