इको फ्रेंडली गणेश मूर्तियों से मनाएं त्योहार : भूपेंद्र गिरि
ऋषिकेश, 12 सितंबर। अखिल भारतीय षडदर्शन साधु समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि गणेश महोत्व का पर्व इको फ्रेंडली मूर्तियों से मनाएं। यह पर्यावरण और जल स्वच्छता के लिए जरूरी है। उन्होंने यह
विचार त्रिवेणी घाट पर स्थित गौरी शंकर मंदिर में महंत गोपाल गिरी की अध्यक्षता में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर, मिट्टी और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना समय की जरूरत है। इन मूर्तियों के नदियों में विसर्जन से प्रदूषण नहीं फैलता।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट