कट्टे की नोंक पर मोबाइल लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी से कट्टा लाना बताया
रायपुर, 11 सितंबर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब भट्टी के पास कट्टे की नोक पर यशवंत ध्रुव से मोबाइल की लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस फरार आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि घटना 9 सितंबर की है जब ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब दुकान के बाहर एक युवक द्वारा कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस टीम ने मौदहापारा निवासी आरोपित आसिफ खान को गिरफ़्तार किया है।
थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि वारदात के बाद से ही आरोपित फरार था।आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित लूट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने उक्त कट्टा उत्तरप्रदेश से लाने की बात बताई है। पुलिस अवैध हथियार बेचने वालों की भी कुंडली निकालने की तैयारी कर रही है।
आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने शराब भट्टी पहुंचा था, परंतु नशे में होने के चलते असमंजस में पड़ मामूली मोबाइल लूट की ही घटना को अंजाम दे पाया। पुलिस पूछताछ में कई बड़े तथ्यों के खुलासे हो सकते हैं।
‘हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट*