सड़क हादसे में दम्पति की मौत…
आये दिन इसी स्थान पर होती है दुर्घटना…
रायबरेली, 11 सितंबर। इलाज कराकर घर लौट रहे साइकिल सवार दम्पति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जिस जगह घटना हुई है एक सप्ताह पहले ही कई हादसे हुई है। प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर जमुनापुर की ओर से आ रहे साइकिल सवार दम्पति जैसे ही राजमार्ग पर पहुंचे कि ऊंचाहार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दम्पति गांव पूरे भौरो तिवारीपुर निवासी राम अभिलाष व उनकी पत्नी बिट्टन देवी के रुप में हुई है। परिजनों का कहना है कि वे दोनों दवा लेने के लिए निजी चिकित्सक के यहां आये थे वापस जाते से सड़क हादसे का शिकार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस चौराहे का पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई मार्ग दुर्घटनाएं हुई है। तीन दिन पहले इसी प्रकार से बाइक सवार दो लोग दुर्घटना का शिकार इसी चौराहा पर हुए थे, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इस चौराहे पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। लेकिन इसे रोकने के लिए न तो यातायात नियम का कोई पालन कर रहा है और न ही जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कदम उठाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…