सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का पहला गाना ‘विघ्नहर्ता’ रिलीज…
मुंबई, 10 सितंबर । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का पहला गाना ‘विघ्नहर्ता’ रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘विघ्नहर्ता’ गाने का वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “अंतिम की शुरुआत बप्पा के आशीर्वाद के साथ। ‘विघ्नहर्ता’ सॉन्ग रिलीज हो गया है।” इस डांस ट्रैक में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। इस गाने के क्लाइमैक्स में सलमान और उनके जीजा आयुष शर्टलेस होकर फाइट करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं, वहीं आयुष विलेन बने हैं। महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत की गयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…