दो दोस्तों को मौत की नींद सुलाकर लूटी ई-रिक्शा का कर दिया…
50 हजार में सौदा…
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र से 29 अगस्त को लापता दो दोस्तों के शव फतेहपुर के जंगल में पड़े मिले थे। दोनों की हत्या की गई थी और मौके से ई रिक्शा गायब थी। दोनों दोस्त की हत्या ई-रिक्शा लूटने के उद्देश्य से की गई थी। इस घटना का खुलासा आज सर्विलांस सेल व थाना किठौर की संयुक्त टीम ने करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात मेरठ केशव कुमार ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2021 को वादी जाने आलम पुत्र अब्दुल रहीम खां नि0 कस्बा शाहजहाँपुर थाना किठौर द्वारा उसके पुत्र सादिक व सादिक के दोस्त अमन के अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था। दूसरे दिन प्रात: सूचना मिली कि दोनों बच्चों के शव जंगल में ग्राम फतेहपुर में आम के बाग में पड़े हैं। मौके पर थाना किठौर पुलिस बल, डाग स्क्वॉयड, सर्विलांस टीम व पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुँचे थे। थाना किठौर पुलिस व सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में घटना का अनावरण करते हुए बच्चों के कातिल जाहिद पुत्र हसनैन निवासी ग्राम नित्यानन्दपुर (मीतापुर) थाना किठौर,शौकीन पुत्र शहादत निवासी पिपलौती थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0 जाहिद पुत्र हसनैन नि0 ग्राम नित्यानन्दपुर (मीतापुर) थाना किठौर ने बताया कि ई-रिक्शा चालक दोनों मामूस बच्चों की हत्या, लूट करने के इरादे से की गयी थी तथा फतेहपुर नारायण के जंगल में दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को आम के बाग में फेंक दिया था तथा ई-रिक्शा लूट ली थी। लूटी गयी ई-रिक्शा को अभियुक्त जाहिद पुत्र हसनैन उपरोक्त द्वारा अपने साथी शौकीन पुत्र शहादत निवासी पिपलौती थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को घटना में बारे में बताकर लूटी गयी ई-रिक्शा को बैचने के लिए एडवांस में 50 हजार रुपये प्राप्त किये गये थे । आज थाना किठौर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूटी गयी ई-रिक्शा व आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…