दक्षिणी निगम ने 66 मेधावी छात्रों को टैबलेट किए वितरित
नई दिल्ली, 09 सितंबर। महापौर मुकेश सुर्यान व स्थायी समिति के अध्यक्ष कर्नल बी.के. ओबरॉय ने आज पश्चिमी जोन में विद्यार्थियों के लिए नई पहल ’अभिशक्ति’ की शुरूआत की और 66 मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि इस नई पहल ’अभिशक्ति’ के अंतर्गत हम निगम विद्यालयों के मेधावी छात्रों को टैबलेट
प्रदान कर रहे है। उन्होंनें कहा कि निगम विद्यालयों में निम्न व गरीब परिवारों के बच्चे आते है। कोरोनाकाल में विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है और मोबाइल या लैपटॉप के अभाव में इन बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। दक्षिणी निगम विभिन्न प्राइवेट संस्थाओं के सहयोग से सी.एस.आर. डोनेशन के तहत बच्चों को टैबलेट प्रदान कर रही है ताकि घर पर ही बच्चों की शिक्षा जारी रह सके। स्थायी समिति के अध्यक्ष कर्नल बी.के. ओबरॉय ने कहा कि सभी जोन में इस तरह के कार्यक्रमों का
आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को मोबाइल फोन या टैबलेट दिये जा सके और उनकी शिक्षा बाधित न हो। उन्होंनें सभी समाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस दिशा में आगे आकर निगम का सहयोग करें और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करे। इस अवसर पर पश्चिमी जोन की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता सैनी, उपायुक्त राहुल सिंह, पार्षद सुश्री पूर्वा सांकला व निगम के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थें।