वही किसानों ने भी हिमालय बचाओ अभियान चलाया…

वही किसानों ने भी हिमालय बचाओ अभियान चलाया…

सीमांन क्षेत्र खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड…

हिमालय बचाओ अभियान के तहत आज किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में खटीमा में पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत जन जागरण अभियान चलाया गया इसके तहत व्यापारी भाइयों वह आम जनता को जागरुक करते हुए प्रकाश तिवारी ने कहा की पॉलिथीन प्रकृति पर्यावरण और मानव जीवो से लेकर आधारभूत संसाधनों तक के एक बड़ा खतरा बन गया है हमें पॉलिथीन का इस्तेमाल कम से कम करके पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है कैंसर की संभावना 80 प्रतिशत अधिक विशेषज्ञों के मुताबिक पॉलिथीन हर रूप में जानलेवा है यह बिना जलाए भी खतरनाक गैस होती है यदि नहीं भी जलाएं तो यह क्लोराइड बेंजीन विनायल और एथेनॉल ऑक्साइड का उत्सर्जन कर हवा में विष घोलती है इसी वजह से पॉलिथीन फैक्ट्री में कार्य करने वाले सामान्य लोगों की तुलना मैं कैंसर का खतरा 70 से 80% अधिक होता है पॉलिथीन से निकलने वाली गैस काफी घातक होती है प्लास्टिक की बोतल कप आदि से लगातार चाय या पानी पीने से कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं पॉलिथीन फेंकना भी पर्यावरण के लिए खतरनाक है पॉलिथीन को जमीन में गाड़ने से जमीन बंजर हो जाती है या पानी को दूषित करता है पॉलिथीन के संपर्क में आने से खांसी दमा आंखों में जलन चक्कर आना मांस पेशियों का शीतल होना दिल की बीमारी आदि रोग होने की संभावना बढ़ जाती है पॉलिथीन शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी बिगाड़ देता है i जन जागरण अभियान में मनजिंदर सिंह हरप्रीत सिंह बलराज सिंह हरवीर सिंह त्रिलोक राणा बाबू भाई कुंदन कन्याल बसंत जोशी भूपेंद्र गंगवार बबलू सैफी जितेंद्र सिंह गोविंद भट्ट आदि लोग शामिल थे।

पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…