पुडुचेरी में कोविड-19 के 82 नए मामले
पुडुचेरी, 09 सितंबर। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,518 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 के 46, कराइकल में 19, यानम में नौ और माहे में आठ नए मामले सामने आए। यहां 993 मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं 74 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,21,705 हो गई। वहीं कराइकल में एक और व्यक्ति की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,820 हो गई। जांच संक्रमण दर 1.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.46 फीसदी और 97.74 फीसदी है। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 8.49 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।