सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80 अंक टूटा…

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80 अंक टूटा…

मुंबई, 07 सितंबर। विदेशी कोषों की निकासी के बीच इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक तथा टीसीएस के शेयरों में नुकसान से मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 79.69 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,217.22 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.30 अंक या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 17,351.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब एक प्रतिशत टूट गया। सन फार्मा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी नीचे आए। टीसीएस का शेयर 0.26 प्रतिशत के नुकसान में था। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर लाभ में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 166.96 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,296.91 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 58,515.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। वहीं निफ्टी 54.20 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर 17,377.80 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 17,429.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट