एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस द्वारा पांच अभियुक्त को…
अनैतिक देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया…
रुदपुर/उत्तराखंड:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्या द्वारा पुलिस टीम के साथ दिनांक 05.09.2021 को मुखबिर की सूचना पर दिनेशपुर तिराहा के पास (पन्तनगर क्षेत्र) आम के बाग में एकान्त में खड़े वाहन संख्या UK04X-1188 स्विफ्ट डिजायर कार में तीन युवतियों व दो युवकों को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत कर अनैतिक व्यापार करते पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर दोनों युवको द्वारा बताया गया कि हम युवक युवतियों की एक टीम है, हम लोग होटलों में जरूरतमंद ग्राहकों को रात के लिए युवतियों को 10,000/ रुपये प्रति युवती प्रति नाईट के लिए दें देते हैं। और उसमें से 3000-3000 रुपये प्रति युवती को प्रति नाईट के देकर बांकि 7000/- रुपये हम दोनों युवक आपस में बांट लेते हैं। हम लोग काफी लम्बे समय से यह काम करते हैं हम लोग जहां ग्राहक ज्यादा पैसा देते हैं हम वहीं चले जाते हैं। वैसे अधिकांश नैनीताल, हल्दवानी व रुद्रपुर में ही काम करते हैं। तथा तीनों युवतियों द्वारा भी पूछताछ पर बताया कि हम तीनों लोग इन दोनों युवकों के साथ रहकर काम करते हैं। ये दोनों युवक ही हमें काम दिलाते हैं, इसीलिए जहा ये लोग कहते हैं, हम अनैतिक कार्य करने के लिए इनके साथ चले जाते है। हमें पैसा मिलता है, इसलिए यह कार्य करते हैं। तथा दोनों युवको द्वारा यह भी बताया कि आज ग्राहकों के फोन आने से पहले हम दोनों ने इन तीनों युवतियों के साथ अनैतिक कार्य 500-1000/- रुपये में करने हेतु तय किया था। इसलिए आज हमने रोड से अन्दर आम के बाग में गाड़ी एकान्त में खड़ी कर अनैतिक कार्य कर रहे थे। वाहन के कागजात मांगने पर वाहन के भी कोई कागजात नहीं दिखा पाये जिस कारण वाहन को एम.बी.एक्ट के अन्तर्गत कब्जे लिया गया। पांचों युवक- युवतियों को सार्वजनिक स्थान पर वाहन के अन्दर अश्लील हरकत कर अनैतिक व्यापार करते पाये जाने पर मौके पर ही अन्तर्गत धारा 294/34) .द.वि. एवं 4/5/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि०1956 की कार्यवाही कर अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना पंतनगर में एफ.आई.आर.नं० 151/2021 धारा 294/34 भा.द.वि. व 4/5/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि01956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रियासत अली पुत्र शराफत अली निवासी पहाडगंज वार्ड नं015 रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
2- विवेक बोस पुत्र बिन्दे बोस निवासी चन्दनगढ़ वार्ड नं03 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 28 वर्ष |
3- नजीरा बीबी उर्फ मीना पत्नी अकरम बेद पुत्री आबेद आली शेख निवासी फतीकी घौराडाल साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल,हाल निवासी जज फार्म बी-27 हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र
32 वर्ष
4- लीमा रॉय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामून गाछी थाना बारासत जिला नॉर्थ 24 परगना
वेस्ट बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल निवासी आई.टी.आई. रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल।
5- लक्ष्मी रॉय पत्नी गणेश निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 31वर्ष पुत्री नारायण राम निवासी आजादनगर आदित्य वार्ड नं02 रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर हाल निवासी श्यामपुर फाटक खत्री रोड थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड।
बरामद माल
1- मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के कुल- 051
2- आधार कार्ड 05
3- ए.टी.एम. कार्ड 03/
4- पैन कार्ड 01
5- नगद रुपये 2900 रुपये
6- एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UKO4X-1188
टीम में मौजूद
1-निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)
2- का0 637 नवीन गिरी
3-का0 1206 कपिल भाकुनी
4- म0का0 1096 प्रियंका आर्य
5-का० चालक 271 भूपेन्द्र सिंह
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…