लेला ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई…
न्यूयॉर्क, 06 सितंबर । शानदार फॉर्म में चल रही कनाडा की ‘जाइंट किलर’ लेला फर्नांडिज ने दो पूर्व चैम्पियन को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अपने 19वें जन्मदिन से एक दिन पहले गैर वरीय लेला ने 2016 की विजेता एंजेलिक करबर को 4.6, 7.6, 6.2 से हराया। इससे पहले उन्होंने पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका को बाहर किया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा। वहीं पुरूष वर्ग में 18 वर्ष के कार्लोस अलकारेज 1963 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। स्पेन में रफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे कार्लोस ने 32 वर्ष के जर्मन खिलाड़ी पीटर जोजोविस्क को 5.7, 6.1, 5.7, 6.2, 6.0 से हराया। उन्होंने पिछले मैच में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराया था। लगातार दो मुकाबले पांच सेट में जीतने वाले वह माइकल चांग के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। चांग ने 16 वर्ष की उम्र में 1988 अमेरिकी ओपन में यह कमाल किया था। अब उनका सामना कनाडा के 21 वर्षीय फेलिक्स औगर एलियासिमे से होगा जिन्होंने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 4.6, 6.2, 7.6, 6.4 से हराया। महिला वर्ग में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका की टक्कर दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा से या 2021 फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगी। अन्य मैचों में वान डे जैंडशल्प ने 11वें नंबर के खिलाड़ी डिएगो श्वार्त्जमैन को करीब साढे चार घंटे तक चले मैच में 6.3, 6.4, 5.7, 5.7, 6.1 से मात दी। अब उनका सामना दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…