ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर जिला कारागार, मथुरा…

ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर जिला कारागार, मथुरा…

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा श्री विवेक संगल के निर्देशानुसार आज कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला कारागार, मथुरा का ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायालय, मथुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के डिप्टी जेलर श्री अनूप कुमार तथा जिला कारागार में नियुक्त बंदी पराविधिक स्वयंसेवकगण व बन्दीगण उपस्थित रहे।
ऑनलाइन निरीक्षण तथा विधिक साक्षरता शिविर के दौरान डिप्टी जेलर श्री अनूप कुमार द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 03 सितंबर 2021 को जिला कारागार, मथुरा में 1745 बंदी निरुद्ध हैं। बंदियों को प्रातः नाश्ते में चाय, दलिया तथा गुड़ दिया गया था। दोपहर के खाने में उर्द की दाल, आलू पालक की सब्जी और रोटी दी गई तथा रात्रि के भोजन में अरहर की दाल, आलू बैगन की सब्जी व रोटी दी जाएगी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा आयोजित ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में बताया गया। कोरोना के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बताया गया कि इस महामारी के दौर में माननीय उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सबका कर्तव्य है और सर्वहित के लिए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है तथा समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। जिला कारागार में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव पाए गए बंदियों को आइसोलेशन वार्ड में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन व दवा इत्यादि की व्यवस्था रहे।
ऑनलाइन निरीक्षण में उपस्थित बंदियों से वार्ता की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कुछ बंदियों द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु अधिवक्ता की मांग की गई। इस संबंध में उपस्थित डिप्टी जेलर श्री अनूप कुमार को निर्देशित किया गया कि ऐसे बंदी जो निशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु अधिवक्ता चाहते हैं उनके प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक के माध्यम से अविलंब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे कि उनको अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…