ओडिशा में बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े
भुवनेश्वर, 04 सितंबर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 681 नए मामले आए लेकिन बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार
को 849 नए मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है उनमें 118 बच्चे हैं जो कुल नए मामलों का 17.32 प्रतिशत है। इससे पहले यह 14.13 प्रतिशत था। ओडिशा में कोविड-19 के अब तक 10.1 लाख मामले आए हैं। खुर्दा जिला में सबसे अधिक 222 नए मामले आए हैं।
बोलनगिर, गजपति, कंधमाल और नुआपाड़ा में कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में संक्रमण से पांच मरीजों की मृत्यु हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 8040 हो गई है। राज्य में वर्तमान में 7186 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9.95 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें शुक्रवार को स्वस्थ हुए 835 मरीज भी शामिल हैं। नए मामलों की पुष्टि 67,229 नमूनों की जांच के बाद हुई।