गरीब आदमी इस देश की दौलत है, अगर में देश द्रोही हूँ…

गरीब आदमी इस देश की दौलत है, अगर में देश द्रोही हूँ…

तो मुझे फाँसी पर लटकाओ: डॉ0 वर्क…

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश भारी बारिश के बाबजूद जुटे सपाई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हर ओर और जिले भर से वरिष्ठ नेतागण सांसद विधायक पदाधिकारी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद आजम खान जिंदाबाद डी पी यादव की नारेबाजी करते हुए। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय सिविल लाइन पर पहुँचे ये सिलसिला लगातार कार्यक्रम समाप्ति तक चलता है मकसद था जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह उर्फ डी पी यादव के स्वागत समारोह में शामिल होकर उनका स्वागत करना एवं भय्या अखिलेश यादव की सरकार वापसी लाना कार्यकर्ताओं में उत्साह से लबरेज नेताओं सांसदों विधायकों और जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण में उनके उत्साह को दोगुना करने का कार्य किया। मासिक बैठक एवं स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष डी पी यादव जिले भर से आये नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बड़ी मालाएं, स्मृति चिन्ह, बुके, शॉल ,पटके, पगड़ी पहनाकर शिल्ड और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा हालत किसी भी पल बदल सकते हैं।
“उजालों से कह दो इतराय न”
कुछ लोग हमें इस देश से मिटाना चाहते हैं। हम तीस करोड़ हैं क्या फिर भी इस देश का हिस्सा नही मुसलमानों ने फांसी के फंदे को चूमा है। और इस देश को आजाद कराया हैं। मुसलमान इस देश का फिर यहीं कुर्बान होगा भाजपा नफरत फैलाना चाहती है इस्लाम बताता है जहाँ रहों उससे मोहब्बत करो मुल्क पर कब्जा भाजपा का है लेकिन कब्जा होने से कुछ नही होता मोदी का ग्राफ पहले 60 प्रतिशत था अब घट कर 24 प्रतिशत रह गया है। गरीब आदमी इस देश की दौलत है। समाजवादी पार्टी की चर्चा खुद भाजपा के लोग कर रहे हैं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये हर कुर्बानी देंनी है। “अगर में देश द्रोही हूँ तो मुझे फाँसी पर लटकाओं” दूसरी पार्टियों में खलबली मची हुई है भारी संख्या में लोग टूट कर आ रहे हैं यू पी के हालात बदलेंगे अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे में हिंदुस्तान का सच्चा सिपाही हूँ मुसलमान हूँ तो उनका हितैषी हूँ।
महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने कहा समाजवादी पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसको जिताएंगे और टिकट मांगने बाले नेता भी हाथ उठाये जिसको टिकट होगा उसे लड़ायेंगे।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डी पी यादव ने कहा भारी बारिश के बाबजूद एक -एक कार्यकर्ता मुस्तेदी के साथ जुटा है सभी बंधाई के काबिल है कार्यकर्ताओं नेताओ और पदाधिकारियों ने जो स्वागत किया में इस जिम्मेदारी को हर हाल में निभाउंगा पार्टी की सेवा की आगे भी करता रहूँगा आने बाली सरकार अखिलेश यादव की होगी । किसी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा सभी लोग पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुचायें।
मुरादाबाद लोकसभा सांसद ने डॉ एस टी हसन ने कहा भाजपा के सांसद और विधायक खुद अपने मुंह से कह रहे हैं कि सपा की सरकार आने बाली है हमे बूथों पर ध्यान देना होगा भाजपा 20 प्रतिशत वोट कटवाने की साजिश रच रही है भाजपा अगला चुनाव तालिबान के नाम पर लड़ेगी उन्होंने कहा अगर दुश्मन को टिकट हो जाये तो अखिलेश यादव समझकर चुनाव जीता देना भाजपा सरकार ने किसानों को शत्रु देश बना दिया है।अगर यही लोग रहे तो किसान अपने खेत मे मजदूरी करता हुआ मिलेगा और मालिक कोई और बन जायेगा।
देहात विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी ने कहा बरसात में इतनी भीड़ जुटना ये साबित करता है कि भाजपा की दिन गिने चुने बचें हैं डी पी यादव जी को बंधाई।
बिलारी विधायक ने कहा भाजपा सिर्फ और सिर्फ नफरत पर राजनीति करती है ये चुनाव रोजगार बिजली अत्याचार बेरोजगारी गड्डा युक्त
सड़को पेट्रोल डीज़ल की मूल्य बृद्धि के नाम पर होगा । इसी गड्डों में भाजपा की नफरत की राजनीति को दफन करेंगे 2022 में अखिलेश जी सरकार लायेंगे।
ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान ने कहा आने बाला कल सुनहरा होगा औऱ समाजवाद पार्टी का परचम लहराएगा।
स्वागत समारोह में भाजपा कॉंग्रेस बसपा छोड़कर जुगल किशोर बाल्मीकि एवं छात्र नेता पंकज चौधरी के नेतृत्व में आये सैकड़ो लोगो फूलमाला पहनकर शामिल कर स्वागत किया गया।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डी पी यादव ने की मुख्य अतिथि संभल सांसद शफीकुर्रहमान वर्क थे संचालन मुदस्सिर खान ने किया।
मासिक बैठक एवं स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डी पी यादव संभल सांसद शफीकुर्रहमान वर्क मुरादाबाद सांसद एस टी हसन पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अली खां देहात विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी बिलारी विधायक फहीम इरफान विधायक नबाब जान खां कुंदरकी विद्यायक हाजी रिजवान महानगर शाने अली शानू वरिष्ठ नेता हाजी नासिर क़ुरैशी पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव हाजी रईसउद्दीन नईमी गुलजार अहमद पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी राजेश कुमारी यादव जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र यादव लोकतंत्र सेनानी बाबर खान लुकमान खान पूर्व मंत्री जुगल किशोर बाल्मीकि राजकुमार प्रजापति शुएब पाशा कैसर अली कुद्दुसी जियाउर्रहमान वर्क मुद्दसिर खान फिरासत हुसैन गामा हाजी सरताज आलम अंसारी हारून सैफी लालू परवेज हाजी उवैस नईमी अजहर खान तारीफ मलिक सौरव कपूर डॉ सोमवीर यादव ममता यादव हसीन जमाल यास्मीन सैफी सुनीता सिंह मीनू रत्नाकर नाजिम सेफी मेराज पाशा मोहम्मद मारूफ कुशल यादव असलम चौधरी आशुतोष सिंह यादव विवेक चौहान नवदीप सिंह यूसुफ खलीफा रईश वारसी जाहिर आलम नजिर खां कादिर खान फरीद मलिक प्रेम बाबू बाल्मीकि भानु प्रकाश यादव हाजी उस्मान तुंगीश यादव नरेश शर्मा मोहम्मद आसिम एडवोकेट विनोद विकल मनोज यादव मोहित गौड़ गोल्डी करीम खान साजिद ठेकेदार फ़ाजिल मलिक कादिर खान फिरोज दीवाना असलम खान मौलाना शारिक क़ुरैशी सिद्दीक क़ुरैशी मुनाजिर सैफी नेम सिंह बहेलिया रईस अहमद महेंद्र सिंह अमीर अंसारी थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…