अनुराग ठाकुर ने नरवाल और अडाना को दी बधाई
नई दिल्ली, 04 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो पैरा ओलंपिक खेलो में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और रजत पदक विजेता सिंहराज अडाना को बधाई दी है। श्री ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा “भारत ने स्वर्ण पर प्रहार किया। मनीष नरवाल की यह शानदार जीत है। उन्हें इस श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड बनाने पर भी बधाई। उन्होंने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 की फ़ाइनल स्पर्धा में नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया है।”
उन्होंने श्री अडाना को बधाई देते हुए कहा “भारत के लिए पदकों की बारिश हो रही है। भारत के लिए 15 वां पदक। रजत जीतकर ‘शानदार सिंहराज’ ने रचा इतिहास। मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एस एच फ़ाइनल में दूसरा पदक।” उल्लेखनीय है कि शूटर श्री नरवाल और श्री अडाना ने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतते हुए इतिहास रचा। श्री नरवाल ने जहां स्वर्ण पदक पर निशाना साधा तो श्री अडाना ने दूसरे स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता। भारत के नाम टूर्नामेंट में अब कुल 15 मेडल हो गए हैं।