अड़ीग में नहीं हैं जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम…

अड़ीग में नहीं हैं जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम…

सड़क पर भरा पानी, लोग परेशान…

प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग…

गोवर्धन। गांव अड़ीग में मानसून के चलते हुई बरसात ने फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। गांव में जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम न होने से जगह-जगह जलभराब हो गया है। कई जगह पानी भरने से मच्छर व कीट पनप रहे हैं। गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। अड़ीग में विकास के नाम लाखों रूपये अनेकों योजनाओं में खर्च किये गये हैं लेकिन जल निकासी के लिए नाले का निर्माण न होने से बरसात के बाद पानी रास्ते में भर गया है। पानी घरों में प्रवेश करने लगा है। घरों के आसपास पानी के जमा होने से मच्छर व अनेकों हानिकारण जीवाणु पनप रहे हैं। इसके बाद खतरनाक डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। कई जगह कीचड़ व दल-दल बनी हुई है। गांव के पीतम सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरवीर सिंह, देवेंद्र आदि ग्रामीणों ने एसडीएम गोवर्धन से जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अगर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…