नगर निगम की टीम ने करोड़ों की संपत्ति कराई मुक्त, रोज चलेगा अभियान:..
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि तालाबों पोखर के साथ साथ निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निगम की टीम ने बाकलपुर में मुकेश और बादाम सिंह द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसी प्रकार मुर्दा मवेशी की भूमि पर नीरज और सावित्री देवी द्वारा कब्जा किया गया था जिसको भी ध्वस्त कराया गया । गणेशरा में चक मार्ग की भूमि पर अमरपाल और कलुआ ने अवैध रूप से चाहरदीवारी बना ली थी जिसको हटाकर नगर निगम ने संपत्ति को अपने कब्जे में किया है।
सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान वार्ड संख्या 8 तारसी में मौजा धनगांव में पोखर की भूमि पर बालवीर सिंह पुत्र सूरज सिंह ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था जिसे आज जेसीबी से हटा दिया गया ।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि 1 माह से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दर्जनों पोखर और तालाब के से कब्जे हटाए गए इसके अलावा करोड़ों रुपए की संपत्ति भी मुक्त कराई गई है।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…