विश्व कप क्वालीफाइंग : बुल्गारिया ने इटली को ड्रॉ पर रोका, स्पेन को मिली शिकस्त…
मिलान, 03 सितंबर । यूरोपीय चैम्पियन इटली को बुल्गारिया ने फुटबॉल विश्व कप (2022) क्वालीफाइंग मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया जबकि स्वीडन से स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमों ने बड़ी जीत के साथ क्वालीफायर में अपना स्थान मजबूत किया। इटली की टीम ग्रुप सी के मैच को जीतने में सफल नहीं रही लेकिन उसने लगातार 35 मैचों तक अजेय रहने के स्पेन (2007 से 2009) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फेडेरिको चीएसा ने 16वें मिनट में गोलकर इटली को बढ़त दिला दी थी लेकिन 39वें मिनट में अतानास इलिएव के गोल से बुल्गारिया ने स्कोर बराबर कर दिया। ग्रुप सी के अन्य मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड ने लिथुआनिया को 4-1 से हराया। ग्रुप बी के मैच में स्वीडन ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन को शिकस्त दी। कार्लोस सोलेर ने स्पेन के लिए पदार्पण करने के पांचवें मिनट में ही गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन अलेक्जेंडर इसाक ने इसके एक मिनट बाद ही स्कोर बराबर कर दिया। विक्टर क्लेसन के द्वारा 57वें मिनट में किये गोल से स्वीडन की टीम 2-1 से आगे हो गयी और उसकी यह बढ़त मैच खत्म होने तक कायम रही। ग्रुप के अन्य मुकाबले में कोसोवो ने जॉर्जिया को 1-0 से हराया। अनुभवी रोमेलु लुकाकु के दो गोल से बेल्जियम में ग्रुप ई के मैच में एस्टोनिया को 5-2 से शिकस्त दी। टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है। इसी ग्रुप में चेक गणराज्य ने बेलारूस को 1-0 से हराया। इंग्लैंड ने ग्रुप आई के मैच में हंगरी पर 4-0 की जीत दर्ज की। रहीम स्टर्लिंग, हैरी केन और हैरी मैगुइर ने दूसरे हाफ में 14 मिनट के अंदर (55वें से 69वें मिनट) गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। डेक्लान रिका में 87वें मिनट में इस बढ़त को 4-0 कर दिया। ग्रुप में लगातार चौथी जीत से टीम तालिका में शीर्ष पर है। इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज पोलैंड ने अल्बानिया को 4-1 से हराया। ग्रुप जे में जर्मनी लिकटेंस्टीन को 2-0 से हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वह ग्रुप में शीर्ष पर काबिज आर्मेनिया से एक अंक पीछे है। आर्मेनिया ने उत्तरी मैसेडोनिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला।ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें कतर में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि दूसरे स्थान की टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबला होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…