यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी और महिलाओं से माफी मांगने की मांग
गाजियाबाद, 02 सितंबर। गीतांजलि वेलफेयर एजुकेशनल समिति की महिलाओं ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहा नंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी को दिए मांगपत्र में महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले बाबा के खिलाफ मुकदमा कर गिरफ्तार करने और महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
समिति की पदाधिकारी गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में उनसे मिलीं। समिति अध्यक्ष वदंना चौधरी ने बताया कि नरसिंहानंद सरस्वती ने पिछले दिनों राजनीतिक दल की महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की थी। महिलाओं को कम बुद्धि का कहा था। इस महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसा बोलने से बाबा की ओछी मानसिकता का पता चलता है। समिति ने एसएसपी को मांग पत्र दिया। इसमें महंत से समाज की महिलाओं के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग भी है। मांग पत्र देने वाली महिलाओं में सपना, किरण, रमा गुप्ता, रीता कोहली, रेनू, एवं सुमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।