बढ़ते अपराध और सीसीटीवी लगाने को लेकर दिया ज्ञापन
गाजियाबाद, 02 सितंबर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शहर में बढ़ते अपराधों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर एसएसपी को बुधवार को ज्ञापन दिया। व्यापार मंडल ने चार सूत्रीय ज्ञापन में लूट-डकैती जैसी वारदातों पर पर अंकुश लगाने की भी मांग की।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी बुधवार को एसएसपी से उनके कार्यालय में मिले। एसएसपी पवन कुमार ने व्यापारियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि बढ़ते आपराधिक वारदातों से व्यापारी चिंतित हैं। पॉश कालोनियों में व्यापारियों के घरों में लूट, डकैती की वारदात हो रही हैं।
चौक-चौराहों और बाजारों में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। अपराध होने पर बदमाश बेखौफ भाग जाते हैं। उन्होंने रात्रि के समय बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने, प्रत्येक माह थानों में और पुलिस लाइन में सभी व्यापार मंडलों से बैठक करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, अमन शिशौदिया, राजेंद्र कुमार आदि थे।