भारी बारिश से रेलवे ओवरब्रिज की दीवार गिरी
फरीदाबाद, 02 सितंबर। कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते पॉश इलाकों में कई-कई फीट पानी भर गया है। गुरुवार को बारिश की वजह से नेशनल हाईवे नंबर-19 पर बल्लभगढ़ में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई आई।
दीवार का हिस्सा गिरने से नीचे सडक़ पर आवाजाही को रोक दिया गया है। दीवार गिरने की वजह बरसात का पानी बताया जा रहा है, क्योंकि कई दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रही थी, जिसके चलते पानी दीवार के अंदर चला गया और दीवार का एक हिस्सा गिर गया।
दीवार के गिरने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से लोगों के आवागमन को बंद कराया। दीवार का जितना हिस्सा गिर गया है, उतने हिस्से को कवर किया गया है ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके। बता दें कि पिछले दो दिन से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।