टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन : अपने पहले मैच में हारी पारुल परमार…
टोक्यो, 02 सितंबर । भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार गुरुवार को चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में अपने पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पारुल को महिला एकल एसएल4 ग्रुप के अपने पहले मैच में चीन की हेफांग चांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
चांग ने पारुल को महज 18 मिनट 21-8, 21-2 से शिकस्त दी। चीनी शटलर ने मैच के शुरूआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और पारुल को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। वह अब अपने अगले मैच में जर्मनी की कैटरीन सीबर से भिड़ेंगी। इससे पहले दिन में शटलर पलक कोहली और पारुल परमार को ग्रुप बी के अपने पहले मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त हुइहुई एमए और चीन के हेफांग चेंग के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, शटलर तरुण ढिल्लों और सुहास एल यतिराज ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। तरुण ने थाईलैंड के शटलर को दो सीधे सेटों में शिकस्त दी, जबकि नोएडा के जिलाधिकारी और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास ने जर्मनी के जान निकलास पोट को 21-9, 21-3 से हराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…