चीन के साथ सीमा मुद्दे पर नेपाल ने बनाई समिति…
काठमांडू, 02 सितंबर । नेपाल सरकार ने चीन के साथ सीमा मुद्दे का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व में काम करेगी। पिछले साल सितंबर के महीने में चीन ने कुछ नेपाली क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। उसने हुमला जिले के नामखा गांव नगरपालिका में लिमी लपचा से हिल्ला तक सीमा क्षेत्र में नौ भवनों का निर्माण किया था। नेपाल के कानून मंत्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की ने बताया कि इस समिति में सर्वेक्षण विभाग, नेपाल पुलिस और सीमा विशेषज्ञ शामिल हैं। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव हुमला जिले के सीमा इलाके में आ रही परेशानियों का हल निकालने में इस समिति को सहयोग करेंगे। मंत्री ने बताया कि चीन ने पिछले साल नेपाली भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था और हुमला में नौ इमारतों का मिर्माण किया था। मुख्य जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सरकारी टीम ने इस पर ऑन साइट स्टडी भी की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…