गिलानी के निधन पर पाकिस्तान ने मनाया शोक…
इस्लामाबाद, 02 सितंबर। पाकिस्तान ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन पर बृहस्पतिवार को एक दिन का शोक मनाया। गिलानी (91) का लंबी बीमारी के बाद श्रीनगर में उनके आवास पर बुधवार रात को निधन हो गया। जम्मू कश्मीर में तीन से अधिक दशकों तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले पाकिस्तान समर्थक नेता को उनके आवास के समीप एक मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि गिलानी के निधन के बारे में जानकार उन्हें ‘‘बहुत दुख’’ हुआ। खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का ध्वज आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।’’ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने पिछले साल गिलानी को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी और सूचना राज्यमंत्री फारुख हबीब ने भी गिलानी के निधन पर शोक जताया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने ट्वीट किया कि मुल्क ‘‘न्याय तथा आजादी के लिए गिलानी के ताउम्र किए गए संघर्ष को सलाम करता है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…