पियाजियो इंडिया ने सुपरबाइक के नये मॉडल पेश किए, कीमतें 13.09 लाख रु से शुरू…
मुंबई, 02 सितंबर। पियाजियो इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपने सुपरबाइक के नये मॉडल पेश किए जिनमें अप्रिलिया आरएस 660, ट्यूनो 660, अप्रिलिया आरएसवी4, ट्यूनो वी4 और साथ ही मशहूर मोटो गुज्जी वी85टीटी शामिल हैं।
पियाजियो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन मॉडल की कीमतें 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये के बीच रखी गयी हैं। प्रीमियम वेस्पा स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। कंपनी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, “पेश किए गए सुपरबाइक के नये मॉडल ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है। भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है।”
नई 660-सीसी अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 की कीमत क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है, जबकि 1078-सीसी आरएसवी4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है। पियाजियो इंडिया ने कहा कि 1077-सीसी ट्यूनो वी4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-सीसी मोटो गुज्जी वी85टीटी की कीमत 15.40 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…